गोरखपुर थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के मॉडल शॉप में हुई हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर के भाई समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। फरार आरोपियों की तलाशी में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अभी मनीष हत्याकांड का सुरूर उतनर नहीं है। ऐसे समय में गुरुवार की रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के एक मॉडल शॉप में मुफ्त में शराब न देने पर हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके गुर्गों ने वेटर को पीटपीट कर मार डाला। हॉकी और डंडों से बुरी तरह पीटे गए वेटर की अस्पताल में जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।
हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके गुर्गों का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ था कि मेज के नीचे और काउंटर के पीछे छिपे रहे कर्मचारियों को भी मनबढ़ निकाल निकालकर पीटते रहे। सबको बुरी तरह से पीटने के बाद वे बहुत ही आसानी से वहां से फरार भी हो गए।
भिंड में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 13 घायल
इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ समेत पुलिस विभाग के आला अफसरों के मौके मुआइना के वक्त वहां मौजूद कैंट और रामगढ़ताल पुलिस की छानबीन के बाद अब अपराधियों की धर-पक्ष तेज है। छापेमारी चल रही है। एक गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बोले एसएसपी
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा का कहना है कि मामले में एक कि गिरफ्तारी हुई है। कोई भी मनबढ़ बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर लगाया जाएगा।