Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी कैबिनेट ने देश के तीन और हवाई अड्डों का परिचालन निजी हाथों में सौंंपा

अब डिजिटल मीडिया पर नजर Now watch on digital media

अब डिजिटल मीडिया पर नजर

 

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने तीन और हवाई अड्डों का परिचालन निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम् हवाई अड्डों का परिचालन निजी कंपनियों को सौंपने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इससे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीनस्थ कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को एकमुश्त 1,070 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। साथ ही यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी सुधार होगा।

ICSE की 9वीं-11वीं कक्षाओं के असफल छात्रों को एक मौका देने का नोटिस जारी

श्री जावडेकर ने बताया कि सार्वजनिक जन भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर लीज पर इन हवाई अड्डों का संचालन, प्रबंधन, रखरखाव और विकास आदि का अधिकार निजी कंपनियों को सौंपा जायेगा। यह लीज 50 साल के लिए होगा। अभी इन तीनों हवाई अड्डों का परिचालन एएआई के पास है।

Exit mobile version