Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्वकर्मा योजना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, इस दिन होगी लॉन्च

Modi Cabinet

Modi Cabinet

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Scheme) , ग्रीन मोबीलिटी, रेलवे और डिजिटल इंडिया के विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस योजना (Vishwakarma Scheme) को सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के दिन लॉन्च किया जाएगा। केंद्र की इस योजना का मकसद सुनार, राजमिस्त्री, नाई, लौहार जैसे काम करने वाले लोगों को मदद पहुंचाना है। लाल किले से पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा था कि शुरुआत में इस योजना को 15 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।

बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली, जिसका मकसद इस वर्ग को ट्रेनिंग देना और औजार मुहैया कराना होगा। लॉन्चिंग के वक्त केंद्र सरकार विस्तार से इस योजना की जानकारी देगी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) के फैसले-

– कैबिनेट ने 13 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी।

– रेलवे के बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने आज लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली रेल मंत्रालय की 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर जोड़े जायेंगे।

सबकी बैंड बजाने वाला है Redmi का धांसू फोन, फीचर्स देखकर लड़कियां उछल पड़ी

– कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए ‘पीएम-ईबस सेवा’ को मंजूरी दी है। बिना क्लस्टर बस सेवा वाले शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। 169 शहरों में 10 हजार ई-बसें तैनात की जाएंगी। ग्रीन अर्बन मोबिलिटी के तहत 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा।

– इसके अलावा मंत्रिमंडल ने डिजिटिल इंडिया के विस्तार को मंजूरी प्रदान की है। इससे दूर दराज के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

Exit mobile version