Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला : जम्मू-कश्मीर में अब होंगे जिला पंचायत चुनाव

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद बुधवार को केंद्र सरकार ने अब जिला पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई है ।

अपने दिल का रखें ख़ास ख्याल, डाइट में शामिल करें ये 7 हेल्थी फूड्स

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अब सभी कानून लागू हो गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कानून लागू हो चुका है और आज केंद्रीय कैबिनेट ने भी चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 को लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत वहां पर त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था स्थापित हो पाएगी। इस फैसले से देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के तीनों स्तरों को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

बिहार चुनाव : केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाकर लगाया मुर्दाबाद का नारा, देखें video

उन्होंने कहा ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर चुनाव होगा। अब जम्मू-कश्मीर में भी त्रिस्तरीय पंचायत होगी। इसके लिए उन्हें आर्थिक सत्ता भी मिलेगी। अभी चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और लोग मताधिकार से अपने जनप्रतिनिधि को चुनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जो वादा किया था, वह पूरा हो गया।

Exit mobile version