नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फिल्मी क्षेत्रों के विकास के लिए बुधवार को एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने फिल्म्स डिवीजन, फिल्म समारोह निदेशालय, भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी को मिलाकर एक संस्था राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम बनाने की मंजूरी दे दी है।
जो बिडेन का ऐलान- 2021 में कोरोना से उबरने के लिए लाएंगे राहत पैकेज
I thank PM @narendramodi’s commitment to support the Indian film sector. Bringing @Films_Division ,@nfdcindia ,@CFSINDIAORG , @DFF_India & @NFAIOfficial into one body will ensure synergy & efficiency in the industry and take Indian cinema to even greater heights. pic.twitter.com/QQdd8asyr1
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) December 23, 2020
केंद्रीय कैबिनेट में लिए गए इस फैसले के बारे में जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी।