Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार ने 43 मोबाइल एप किया बैन तो चीन को लगी मिर्ची, कही ये बात

चीन फिर अलापा पुराना राग China again struck the old rant

चीन फिर अलापा पुराना राग

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बार फिर 43 मोबाइल एप पर पाबंदी लगा दिया है। इसके बाद चीन आग बबूला हो गया है। चीन ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर  के भारत के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करता है। चीन ने दावा किया कि भारत का यह कदम विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के खिलाफ है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने संवाददाता सम्मेलन में इसको लेकर गंभीर चिंता जताई।  उन्होंने कहा कि इस साल जून से अब तक चार बार भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चीन से जुड़े स्मार्टफोन ऐप पर पाबंदी लगाई है।

प्रवक्ता ने कहा कि ये कदम बाजार सिंद्धातों और विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है। इसमें चीनी कंपनियों के हितों और वैध अधिकारों की अनदेखी की गई । झाओ ने कहा कि चीन सरकार हमेशा अपनी कंपनियों से दूसरे देशों में काम करते समय अंतरराष्ट्रीय नियमों और स्थानीय कानून का पालन करने के लिए कहती है।

लखनऊ विश्वविद्यालय का इतिहास अपार उपलब्धियों का जीता जागता उदाहरण है: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि चीन और भारत का आर्थिक तथा व्यापार सहयोग दोनों देशों के लिए लाभदायक है। प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय पक्ष से इस भेदभावपूर्ण रुख में तत्काल सुधार लाने और आगे द्विपक्षीय सहयोग को नुकसान पहुंचाने वाले कदम से बचने का आग्रह करते हैं।

बता दें कि भारत ने मंगलवार को अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग की ई-वाणिज्य ऐप अलीएक्सप्रेस समेत 43 और चीनी ऐप पर पबंदी लगा दी। चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच यह कदम उठाया गया है।

Exit mobile version