नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 26 जनवरी को किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब 60 किसान शहीद हुए हैं। तो मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली पर वह शर्मिंदा है।
बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से दुर्घटनाओं, आत्महत्या या अन्य कारणों से लगभग 60 किसानों की मौत हो गई है।
60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2021
केंद्र ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से, सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली व वाहन मार्च या किसी भी रूप में प्रदर्शन पर निषेधाज्ञा लगाने की मांग की गई थी। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में यह आया है कि विरोध करने वाले व्यक्तियों, संगठनों के छोटे समूह ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली व वाहन मार्च निकालने की योजना बनाई है।
श्रीनगर में आठ साल की सबसे ठंडी रात रही, पारा माइनस 7.8 पहुंचा
केंद्र ने कहा कि समारोह में कोई व्यवधान या किसी तरह की बाधा न केवल कानून और व्यवस्था, सार्वजनिक हित के खिलाफ होगा। बल्कि राष्ट्र के लिए एक ‘बड़ी शर्मिंदगी’ भी होगी।