Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देगी केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने दिए निर्देश

modi government

नई दिल्ली। रोजगार के मुद्दों पर अक्सर विपक्षी दलों द्वारा घेरे जाने पर मोदी सरकार (Modi government) आने वाले वक्त में नौकरियाँ देने पर फोस करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार अगले डेढ़ वर्षों में अपने विभिन्न विभागों में 10 लाख भर्तियां करेगी।

प्रधानमंत्री (PM Modi) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। लिखा गया कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1।5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।’

बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi government) को विपक्षी दलों के सवालों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेता बार-बार रोजगार पर कही गई पीएम मोदी और बीजेपी की बातों को याद दिलाते हैं। खासकर, हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे पर विपक्ष के तमाम दल व नेता मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।

चुनावों में भी ये मुद्दा बनता रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी ने सरकारी नौकरियों के वादे पर एनडीए के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था, और नौकरी देने के वादे के साथ अच्छे नतीजे पाए थे। अब पीएम मोदी ने नया वादा किया है तो इस पर भी सवाल उठने लगे हैं।

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 6 हजार से अधिक नए केस

पीएमओ द्वारा ट्वीट करने के बाद भी कांग्रेस ने इसपर सवाल उठाए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। बीते 50 साल के हिसाब से बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रुपया 75 साल की अपनी सबसे कम कीमत पर है। पीएम ट्विटर ट्विटर खेलकर कबतक इन बातों से ध्यान हटाएंगे?’

Exit mobile version