नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जहां किसानों का शोषण कर रही है। तो वहीं पूंजीपतियों का पोषण कर रही है। मोदी सरकार किसान की आय दोगुना करने का वादा भूल कर अडानी अम्बानी जैसे उद्योगपतियों की आय बढ़ाने में लगी है।
हिंदू जागरण मंच की लखनऊ महानगर इकाई की बैठक, पदाधिकारी मनोनीत
गांधी ने कहा कि वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की। जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे। अब होगी। उन्होंने आगे लिखा, जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वे क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे।
वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की!
जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?
अब होगी #KisaanKiBaat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2020
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के किसानों ने सिंधु और टिकरी बॉर्डर एंट्री पॉइंट पर रैली जारी रखी है, वहीं उत्तर प्रदेश के किसान भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के लिए रविवार सुबह दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के पास गाजीपुर में इकट्ठा हुए। पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ बातचीत की। उन्हें उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान जाने की अनुमति देने के लिए वे तैयार थे, जहां किसानों का एक वर्ग पहले से ही डेरा डाले हुए था, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रैली कर रहे उत्तर प्रदेश के किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मध्य दिल्ली के संसद भवन जाने पर अड़े थे।
मुजफ्फरनगर के किसान संजय त्यागी ने किसानों से बुराड़ी में रैली करने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें बुराड़ी जाकर क्या मिलेगा? क्या वहां अमित शाह हमारे वोट मांगने आएंगे? अगर वह किसानों से बात करना चाहते हैं, तो उन्हें अंतर्राज्यीय सीमा पर आना चाहिए।
विराट कोहली के 250 वनडे मैच पूरे, तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन किया पूरा
बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आज कृषि विरोधी इन काले कानूनों को सही बता कर षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के हित में इन तीनों कानूनों को तत्काल वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए।