नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। एक ओर किसानों की मांग पर समिति के गठन की बात की जा रही है। तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान विरोधी तीनों कानूनों को सही बता रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान जारी कर सरकार को राजनैतिक तौर पर बेईमान बताया है। कहा कि केंद्र सरकार किसान की पीठ पर छुरा घोंप रही है। ऐसा लगता है कि देश में ‘भाजपा सरकार’ नहीं, ‘कंपनी राज’ है और संघर्ष ही इस सरकार का इलाज है।
सीएम योगी प्रदेश छोड़ कर बन गये हैं गगनचारी : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि सरकार को राजनैतिक ‘लॉलीपॉप तथा झुनझुना’ पकड़ाने की बजाय तीनों खेती विरोधी कानूनों को खत्म करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा पिछले एक हफ्ते से देश का किसान ‘करो या मरो’ आंदोलन की राह पर है। किसान-मजदूर की आत्मा कराह रही है, देश की मिट्टी, खेत-खलिहान के लिए न्याय मांग रही है, अन्नदाता अपना अधिकार मांग रहा है और मोदी सरकार उन्हें घाव देने में जुटी है।