Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अहंकार को अलग रख मोदी सरकार किसानों को उनका अधिकार दें : राहुल गांधी

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर बड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को घमंड से दूर रहने और प्रदर्शनकारी किसानों को उनका अधिकार देने की जरूरत है।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और एक झूठा व्यक्ति टेलीविजन पर भाषण दे रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने थामा शिवसेना का झंडा

हम सभी किसानों की कड़ी मेहनत के लिए ऋणी हैं और हम उनका ये ऋण उन्हें न्याय देकर और उनके अधिकार देकर चुका सकते हैं, न कि उन्हें अपमानित करके या लाठी मारकर या आंसू-गैस के गोले छोड़कर। जागो, अहंकार की स्थिति से निकलकर सोचों और किसानों को उनका हक दिलाओ। बता दें कि कई राज्यों के हजारों किसान पिछले हफ्ते से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया है।

Exit mobile version