तीन कषि कानूनाे की वापसी के फैसले को किसानो की जीत करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देर से लिये गये निर्णय के बाद केन्द्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की किसानो की मांग पूरी करना चाहिये।
सुश्री मायावती ने शुक्रवार को कहा कि किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की माँग को करीब एक साल बाद सरकार को आखिरकार मानना पड़ा। इस दौरान सर्दी, गर्मी व बरसात की मार झेलते हुए आन्दोलन पर डटे कुछ किसान शहीद भी हुये। अगर यह फैसला केन्द्र सरकार काफी पहले ही ले लेती तो देश अनेकों प्रकार के झगड़े-झंझट व संकट से बच जाता।
उन्होने कहा कि अभी भी किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने सम्बंधी राष्ट्रीय कानून बनाने की माँग अधूरी पड़ी है, जिसके लिए बसपा माँग है कि केन्द्र सरकार आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इस सम्बंध में कानून बनाकर किसानों की इस माँग को भी जरूर स्वीकार करे।
महोबा में बोले पीएम मोदी: वे लूट कर नहीं थकते थे और हम काम करते नहीं थकते हैं
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस आन्दोलन के दौरान जो किसान शहीद हो गए हैं उन्हें उचित आर्थिक मदद एवं उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी भी जरूर दें।