Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों के समग्र विकास और हित के लिए सोचती है मोदी सरकार : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को खेती से जुड़े दो विधेयकों पर राज्यसभा की मुहर लगने पर कहा मोदी सरकार के यह कृषि सुधार किसानों का हक मारने वाले बिचौलियों से उन्हें मुक्त करेंगे और यह देश के कृषि क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व युग का प्रारंभ है।

राज्यसभा में आज अभूतपूर्व हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दोनों विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये गए।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इन चार जिलों पर है सीएम योगी की विशेष नजर

श्री शाह ने विधेयकों के पारित होने पर कई ट्वीट किये और कहा, ‘आज संसद में कृषि से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हमारे किसानों के समग्र विकास एवं कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के प्रति उनके अटूट संकल्प को दर्शाता है। यह भारत के कृषि क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व युग का प्रारंभ है।’

गृह मंत्री ने कहा,’दशकों तक किसानों के वोट लेकर उन्हें अंधकार और गरीबी में रखने वाले लोग आज फिर किसानों के हित के सबसे बड़े निर्णय का विरोध कर उन्हें भड़काने व गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपके हितों के लिए अगर कोई सोचता है तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं।’

कृषि बिल राज्यसभा में पास, पीएम मोदी बोले- अन्नदाताओं को मिली बिचौलियों से आजादी

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार के यह कृषि सुधार हमारे किसान भाइयों का हक मारने वाले बिचौलियों से उन्हें मुक्त करेंगे और साथ ही उनकी उपज को कहीं भी बेचने व उसका सही दाम दिलवाकर उनकी आय बढ़ाने में एक सकारात्मक भूमिका निभाएँगे। इस निर्णय के बाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)की व्यवस्था बनी रहेगी और सरकारी खरीद भी जारी रहेगी।’

लोकसभा कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को पहले ही पारित कर चुका है।

Exit mobile version