Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निजीकरण के मॉडल पर देश चलाना चाहती है मोदी सरकार : ललन

Lalan kumar

Lalan kumar

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर देश को निजीकरण के माडल चलाने की कोशिश कर रही है।

प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने गुरूवार को कहा कि मोदी सरकार निजीकरण के मॉडल पर देश चला रही है। 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही अपने कॉर्पोरेट मित्रों को खुश करने के लिए मोदी सरकार ने सरकारी संपत्ति को एक-एक कर बेचना शुरू कर दिया है।

बंगाल चिटफंड कंपनी घोटाले के आरोपी डायरेक्टर पति-पत्नी लखनऊ से गिरफ्तार

उन्होने कहा कि उद्योगपतियों को क़र्ज़ दे देकर भारी संख्या में बैंक की संपत्ति नॉन परफोर्मिंग एसेट बन चुकी है। सार्वजानिक क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों का विनिवेश सरकार कर चुकी है। रेलवे और बैंक भी अब कतार में है। यदि इस हिसाब से चलता रहा तो एक दिन सार्वजानिक संपत्ति के नाम पर देश में कुछ भी नहीं बचेगा।

श्री कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने जन-जन तक बैंक की सुविधाओं को पहुँचाने के लिए 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था जबकि मोदी सरकार बैंको का निजीकरण कर रही है जो आम जनता के लिये कतई ठीक नहीं है।

Exit mobile version