Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार किसानों की पीड़ा को समझेगी और अहंकार छोड़कर नये कृषि कानूनों को वापस लेगी

नये कृषि कानून New agricultural laws

नये कृषि कानून

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान व कृषि को देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार सर्दी में करीब एक महीने से आंदोलनरत किसानों की पीड़ा को समझेगी और अहंकार छोड़कर नये कृषि कानूनों को वापस लेगी।

गहलोत ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर बुधवार को यह बात कही है । उन्होंने कहा कि किसान व कृषि देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है। उनका उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सर्दी के इस समय में 28 दिन से आंदोलनरत किसानों की पीड़ा को समझेगी और अहंकार छोड़कर नये कृषि कानूनों को वापस लेगी।

आलिया ने शादी की अटकलों को लगाई ब्रेक, कहा- शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं

उन्होंने कहा कि हमें किसान दिवस पर अन्नदाता के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहिए, जिनकी मेहनत के कारण पर्याप्त खाद्यान्न है और जो देश की प्रगति के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। किसान दिवस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री पायलट ने कहा कि इस मौके केन्द्र सरकार को हम सब को अन्न उपलब्ध कराने वाले व अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हमारे अन्नदाताओं की मांगों को स्वीकार कर उनके हितों की रक्षा करनी चाहिए।

Exit mobile version