नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा मामले को लेकर बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार के तरफ से लिए गए इस फैसले के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस लेने का निर्णय लिया है।
Ministry of Home Affairs has reviewed the deployment of paramilitary in #JammuAndKashmir and has decided to withdraw 100 companies of various para-military forces from the Union Territory. pic.twitter.com/HEcsaIkXQ3
— ANI (@ANI) August 19, 2020
बता दें कि यह निर्णय केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय की एक बैठक में लिया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के दौरान सरकार ने वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इसमें सीआरपीएफ की 40 कंपनियां, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी की 20 कंपनियां शामिल हैं।