कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना प्रभावित तथा स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र के लिए सोमवार को घोषित आर्थिक पैकेज को ढकोसला करार देते हुए आज कहा कि इससे किसी को फायदा नहीं होगा।
श्री गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “वित्तमंत्री के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता। पैकेज नहीं, एक और ढकोसला।”
बाबा साहब कहा कहते थे कि हम सब पहले और बाद में भी केवल भारतीय हैं : राष्ट्रपति
गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी से तबाह अर्थव्यवस्था में को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को एक और राहत पैकेज की घोषणा की जिसमें कोरोना प्रभावित क्षेत्र के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपये तथा अन्य कई क्षेत्रों के लिए घोषणा की है।