Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार की जिद से पूरे देश को हो रहा है नुकसान: जगीर कौर

जगीर कौर Jagir Kaur

जगीर कौर

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने किसान आंदोलन के दौरान बाबा राम सिंह सींगड़ा द्वारा आत्महत्या कर लेने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बीबी कौर ने गुरुवार को केंद्र सरकार से किसानों की मांगें मानने की अपील की है।

लखनऊ : तालकटोरा इलाके में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर बिना वजह अड़े हुए हैं, जिसका पूरे देश को नुकसान हो रहा है। बीबी जगीर कौर ने कहा कि एसजीपीसी सिंघू बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों की लगातार सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंघू बार्डर पर चल रही सेवाओं की समीक्षा करने के लिए आज एसजीपीसी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरजीत सिंह भिट्टेवड और अंतरिम समिति के सदस्य रजिन्दर सिंह मेहता और श्री गुरु रामदास मेडिकल यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन डा. एपी सिंह पहुंचे हुए हैं।

Exit mobile version