नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हर चुनावी सभा मे भारतीय जनता पार्टी भले ही उन्हें ‘सुपरमैन’ की तरह पेश करती हो लेकिन देश की जनता समझती है कि वह सुपरमैन नहीं बल्कि ‘महंगाई मैन’ है।
श्रीमती वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा, “जब मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों लेकिन अब ये ‘महंगाई मैन’ बन गए हैं।”
उन्होंने (Priyanka Gandhi) कहा “भाजपा के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं। तो मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की। दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं। आप इस महान देश की जनता हैं। आपने खून-पसीने से इस देश की धरती को सींचा है।”
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर महिलाओ ने निकाली पिंक जागरूकता रैली
श्रीमती वाड्रा ने कहा “स्वतंत्रता आंदोलन में जनता आगे आकर देश के लिए लड़ी लेकिन आज देश में जनता के सामने कई सारी परिस्थितियां हैं। आपके जीवन के कई संघर्ष और परिस्थितियां हैं।महंगाई, बेरोजगारी के दौर में लोग आप सुबह से शाम तक कई मुश्किलों का सामना करते हैं।”