Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो : राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है। इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं। बंद को देश के कई राजनीतिक दलों के अलावा स्थानीय पार्दियों का भी समर्थन मिल रहा है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी राहुल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते कहा कि ‘अदानी-अंबानी कृषि कानून’ रद्द करने होंगे। और कुछ भी मंजूर नहीं! पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की है। विपक्षी दलों समेत कई क्षेत्रीय संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान को अपना समर्थन दिया है।

पाक के PM इमरान खान ने अपनी पहली पत्नी को किया अनफॉलो, हुए ट्रोल

इन कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 13 दिन से जारी है। सरकार और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

विरोध कर रहे किसान इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार का कहना है कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। इनसे किसानों को उपनी उपज देश में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी।

Exit mobile version