Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान लगने लगे मोदी-मोदी के नारे, जानें पूरा मामला

Bhagwant Mann

Bhagwant Mann

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच की सियासती जंग आज पंजाब के मोहाली में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के मौके पर भी दिखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने जहां अपने भाषण में होलिस्टिक हेल्थकेयर सिस्टम की अप्रोच पर जोर दिया, तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘मोहल्ला क्लीनिक’ विकसित करने पर जोर देते नजर आए।

हालांकि मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) के लिए थोड़ी असहज स्थिति तब आई जब मंच से उनके भाषण देने के दौरान बीच में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे।

हुआ ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बोलना शुरू किया तभी भीड़ ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। भगवंत मान के भाषण के दौरान दो से तीन बार वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के जोरदार नारे लगाए।

जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस से किया नमस्ते, बोले- भर गया था मन

हालांकि अपने भाषण के दौरान भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि नीति आयोग की बैठक में उन्होंने पंजाब के लिए केन्द्र से काफी कुछ मांगा है।

वो उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जब आज काफी दिनों बाद पंजाब आए हैं, तो पंजाब के लिए कुछ बड़े ऐलान करेंगे और तोहफे देकर जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया।

Exit mobile version