नई दिल्लीः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत देश को संबोधित कर रहे हैं। यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 68वां संस्करण है। कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देशभर में आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 67 वें संस्करण के तहत देश को संबोधित किया था।
मुहर्रम : PM मोदी ने इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, कहा- उनका समानता का सिद्धांत शक्ति देता है
पीएम मोदी साल 2014 से लगातार मन की बात कर रहे हैं
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए देश का माहौल बीजेपीमय किया था। इसी का नतीजा था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने बीते 18 अगस्त को ट्वीट कर देशभर में लोगों से मन की बात कार्यक्रम के लिए इनपुट्स और विचारों को साझा करने की अपील की थी। ट्वीट में कहा गया था कि 1800-11-7800 नंबर पर कॉल करके अपने सवालों को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है
मृणाल ठाकुर ने बताया- जब अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस को दिखाया गया था नीचा
ऑल इंडिया रेडियो के संबंधित क्षेत्रीय स्टेशनों पर भी सुन सकते हैं मन की बात
कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सांकेतिक भाषा संस्करण का प्रसारण आज सुबह 11 बजे डीडी भारती पर किया गया। इसके साथ ही ‘मन की बात’ कार्यक्रम के क्षेत्रीय संस्करणों को ऑल इंडिया रेडियो के संबंधित क्षेत्रीय स्टेशनों पर पीएम मोदी के प्रसारण के तुरंत बाद सुना जा सकता है। बता दें कि आज रात 8 बजे फिर से इसे प्रसारित किया जाएगा।