Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहम्मद आसिफ का आरोप, अपनी उम्र 17 साल का बताते हैं 27 साल के खिलाड़ी

md. asif

md. asif

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों पर उम्र के मामले में हेराफेरी का आरोप लगाया है। वह बताते हैं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हेराफेरी कर अपनी असली उम्र को छिपाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो गेंदबाज खुद को 17 का बताते हैं, असल में वो 27 साल के होते हैं। आसिफ ने अपने करियर में 23 टेस्ट में कुल 106 विकेट लिए जिसमें 7 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट अपने नाम किए।

नये साल में माध्यमिक स्कूलों में होगी 25000 टीचरों की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ यूट्यूब शो के दौरान आसिफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 5-6 साल हो चुके हैं कि किसी तेज गेंदबाज ने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हों। हम न्यूजीलैंड जैसी पिचों को देखकर लार टपकाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वे यह भी नहीं जानते कि कैसे अपने शरीर को गेंदबाजी के दौरान झुकाना है, 5-6 ओवर का स्पेल डालने के बाद फील्ड पर सीधे खड़े नहीं हो पाते हैं।’

UP Board 10वीं 12वीं परीक्षा में बेटियों को मिलेगा डबल गिफ्ट, पढे पूरी खबर

38 साल के आसिफ ने कहा, ‘एक पेसर के तौर पर गेंद को छोड़ने का कोई भी सवाल पैदा नहीं होता। मैं कभी भी पांच विकेट लिए बिना गेंद नहीं छोड़ता था। इन युवा खिलाड़ियों के पास जरूरी ज्ञान नहीं है। यह नहीं जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे फ्रंट फुट पर रखना है, उनको कैसे रन नहीं लेने देना है और अलग-अलग विकेट पर किस तरह गेंदबाजी करनी है। जब वह विकेट पर गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद लेग साइड की तरफ जाती है। उनके पास कंट्रोल नहीं है।’

रूस ने परमाणु ऊर्जा उत्पादन में सोवियत संघ का तोड़ा रिकॉर्ड

वनडे में उन्होंने 38 मैचों में 46 और टीम इंटरनैशनल करियर में कुल 13 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल खेल चुके आसिफ ने कहा, ‘ये काफी उम्र के हैं। कागज पर 17-18 साल लिखा होता है, लेकिन ये असल में 27-28 साल के हैं। इनके शरीर में 20-25 ओवर डालने के लिए ज्यादा लचीलापन नहीं है।’ यूएई में इसी साल खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सुरेश रैना नजर नहीं आए। वह बिना कोई मैच खेले सीजन शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। रैना ने अब कहा है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है और यह उनका समझदारी भरा फैसला था।

Exit mobile version