Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला मोहम्मद उबैद गिरफ्तार

Arrested

arrested

प्रयागराज। पूरामुफ्ती पुलिस ने शेखपुर प्रधान के बेटे से 2 करोड़ की रंगदारी मागने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद उबैद को रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मो. उबैद के ऊपर 7 अप्रैल को रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया था। अहमदपुर के रहने वाले उबैद गो-तस्कर होने के साथ मुजफ्फर गैंग (IR-05) का सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर है। हालाकि पुलिस रंगदारी प्रकरण में उबैद के भाई को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

प्रयागराज कमिशनरेट के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर (बमरौली) शेखपुर निवासी मो. अख्तर पुत्र रफीउर की मां ग्राम प्रधान है। प्रधानी के चुनाव को लेकर गांव के कुछ लोगों से मो. अख्तर की रंजिश चल रही है। मो.अख्तर के अनुसार 6 अप्रैल को वह अपने गांव में सड़क, नाली मरम्मत हेतु बातचीत कर रहे थे। तभी माफिया अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद जैद व मो. उबैद पुत्र माबूदउद्दीन निवासी अहमदपुर असरौली और अहमद मियां पुत्र अब्दुल्ला वासी निवासी तिवारी तालाब, पुरामुफ्ती और चार से पांच अन्य लोग दो गाड़ियों से आए। वह लोग असलहा लहराते हुए गाड़ी से उतरे और गाली गलौज करने लगे।

मो. अख्तर ने विरोध किया। आरोपियों ने उसका कालर पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बोले तुम्हारी वजह से हमारा बहुत नुकसान हुआ है। हमें तुमसे दो करोड़ की रंगदारी चाहिए। नहीं तो प्रधानी करने लायक नहीं बचोगे। मो. अख्तर के अनुसार जब वह शोर मचाने लगा, तो लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

घटना के संबंध मे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर 7 अप्रैल को मो. उबैद, मो. जैद और अहमद मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुरामुफ्ती पुलिस ने रविवार को तिवारी तालाब के पास से हिस्ट्रीशीटर मो.उबैद पुत्र माबूद उद्दीन को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र ने बताया, मो उबैद मुजफ्फर गैंग (IR-05) का हिस्ट्रीशीटर है। मो. उबैद पर विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है। उसका भाई मो. जैद अतीक गैंग का सदस्य है।

Exit mobile version