देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के बीच राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत और संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज महाराष्ट्र में ली। दोनों ने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगवाई थी। 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई थी।
भंडारे के प्रसाद में खीर खाने से 30 लोग पड़े बीमार, डीएम ने दिए जांच के आदेश
वहीं दूसरे चरण में 60 से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। हालांकि इस दौरान 45 से 60 साल के बीच की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी लेकिन यह सुविधा उन लोगों को ही दी जाएगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों को कोविड सेंटर्स पर अपनी बीमारी के साक्ष्य दिखाने होंगे।
पीएम मोदी के कई मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। पहले वैक्सीन की सुविधा सरकारी सेंटर्स पर ही थी लेकिन अब कोरोना वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों पर भी मिल रही है। प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का दाम देना पड़ रहा है जो सरकार की तरफ से 250 रुपये तय किया गया है. वहीं सरकारी सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मिल रही है।
इस राज्य में खुला सबसे हाईटेक किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल, फ्री में होगा इलाज
वैक्सीनेशन के बीच देश के कुछ राज्यों में अब भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिनमें महाराष्ट्र भी शामिल है. केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पता लगाने के लिए हेल्थ टीम भी भेजी है।