Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहन भागवत पहुंचे चित्रकूट, संघ प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य से करेंगे मुलाक़ात

mohan bhagwat

mohan bhagwat

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आठ दिवसीय दौरे में चित्रकूट पहुंच गए हैं। सुरक्षा और स्वागत में भारी पुलिस बल और संघ समेत भाजपा के नेता रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। कुछ देर में संघ प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से तुलसी पीठाधीश्वर आश्रम में मुलाकात करने के लिए निकलेंगे।

बता दें कि आरएसएस का पांच दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर 8 जुलाई से चित्रकूट में होना है। संघ प्रमुख ने 2 दिन पहले से ही यहां आकर डेरा जमाया है। इस दौरान वह चित्रकूट के कई साधु संतों से भेंट करेंगे। सबसे पहले वे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम, चित्रकूट जिला सतना, मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- ‘मित्रों’ वाला राफेल, टैक्स वसूली- महंगा तेल

वह 13 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में ही रहेंगे। 13 जुलाई को शाम पांच बजे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम से सतना रेलवे स्टेशन के लिए सड़क मार्ग से  रवाना होंगे। उनके दौरे के मद्देनजर यूपी और एमपी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Exit mobile version