Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहन भागवत ने गुरु गोरक्षनाथ के किए दर्शन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना

गोरखपुर। अपने दौरे के अंतिम दिन RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakshanath) का दर्शन किया। मुख्य पुजारी कमलनाथ की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजापाठ कराया गया।

मंगलवार सुबह लगभग 09 बजे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संघ कार्यालय माधवधाम से गोरखनाथ मंदिर के लिए निकले। प्रोटोकॉल के तहत वे यहां से सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के प्रमुख लोगों ने उनका स्वागत किया।

योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात

इसके बाद इन्हें सीधे गुरु गोरक्षनाथ (Guru Gorakshanath) का दर्शन कराया गया। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इनसे विधिवत पूजा पाठ कराया गया।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर में लगभग आधे घंटे का वक्त गुजरा और फिर माधवधाम के लिए निकल गए। इस बीच मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियों का काफी देर तक अवलोकन कर आशीष लिया।

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी

बता दें कि मंगलवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत कुटुम्ब प्रबोधन करेंगे। गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में आरएसएस के स्वयंसेवकों के अलावा उनके परिवारी जन भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version