इंडियन सिनेमा की दुनिया में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) सबसे बड़ा अवॉर्ड है। हाल ही में भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के लिए एक्टर के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है। इस अवॉर्ड के लिए साउथ एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) के नाम की अनाउंसमेंट हुई है। इस खबर से एक्टर के फैंस में काफी एक्साइटमेंट और खुशी की लहर है।
मोहनलाल (Mohanlal) के लिए ये एक ऐतिहासिक पल के तौर पर सामने आया है। यह घोषणा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर की गई है। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। मोहनलाल को यह अवॉर्ड 23 सितंबर 2025 को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट में दिया जाएगा।
मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्मी यात्रा
मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्मी यात्रा लाखों लोगों के लिए काफी इंस्पायरिंग है। उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्श और प्रोडक्शन में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मलयालम ही नहीं, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
मोहनलाल (Mohanlal)के नाम कई नेशनल अवॉर्ड्स दर्ज हैं। उन्हें अब तक 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 9 केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे सम्मान भी दिए हैं।