Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहित हत्याकांड : पांच घंटे के भीतर ही हत्यारा भाई गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। चिनहट थाना पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर मोहित साहू की हत्या का खुलासा कर दिया है। भाभी से एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते भाई के विरोध पर युवक ने हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार (Arrested) कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक घनश्याममणि त्रिपाठी ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोहित साहू की हत्या में फरार चल रहे उसके सगे भाई भूपेन्द्र साहू को पांच घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है।

पूछताछ में हत्यारे ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि मोहित साहू उसका सगा भाई है। पहले वे सभी साथ में रहते थे, लेकिन परिवारिक विवाद के चलते उसको मारपीट कर भगा दिया गया। उसने बात करने के लिए चोरी का मोबाइल भाभी को दिया था। जब इसकी जानकारी मोहित को हुई तो उसने घटना की रात उसे बुलाया और मारने-पीटने लगा। इस पर मौका पाकर मैंने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहकीकात में पुरानी रंजिश और भाभी से एक तरफ प्रेम प्रसंग के चलते हत्यारे ने अपने भाई की हत्या की है। मुकदमा दर्ज कर हत्यारों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version