Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहित रैना ने एक्ट्रेस सारा शर्मा और उनके 3 साथियों के खिलाफ दर्ज कराया केस

Mohit Raina filed case against actress Sara Sharma and her 3 companions

Mohit Raina filed case against actress Sara Sharma and her 3 companions

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो देवों के देव महादेव (Devo Ke Dev Mahadev) से सभी को दिल जीतने वाले एक्टर मोहित रैना इन दिनों सुर्खियों में है। उन इस प्रकार सुर्खियों में होना पेचीदा है। दरअसल हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस सारा शर्मा (Sara Sharma) और उनके 3 साथियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। बता दे उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर मोहित की जान को खतरा होने का चौंकाने वाला दावा किया गया था। सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ कैंपेन की शुरुआत की थी। सारा ने दावा किया था कि मोहित की जान को खतरा है और वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह खुद को भी मार सकता हैं। हालांकि, मोहित और उनकी फैमिली ने खुद आगे आकर कहा कि वे फिट और ठीक हैं।

एक्टर टोविनो थॉमस ने सोशल मीडिया पर शेयर की जबरदस्त फैमिली फोटो

इस घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे और पुलिस को बयान दर्ज करने और इस पूरी घटना की जांच करने को कहा। शिकायत के अनुसार गोरेगांव पुलिस ने मोहित का बयान दर्ज कर सारा शर्मा और उसके साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी जानकारी देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है।

 

 

 

Exit mobile version