Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उर्वशी रौतेला संग इस गाने में रोमांस करते नजर आए मोहसिन खान

mohsin urvashi

मोहसीन उर्वशी

नई दिल्ली| टीवी के पॉप्युलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम ‘कार्तिक’ उर्फ मोहसिन खान, उर्वशी रौतेला संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए। दोनों का नया वीडियो म्यूजिक रिलीज हुआ है। ऐसे में मोहसिन खान ने उर्वशी संग अपना पहला वीडियो सॉन्ग शूट एक्सपीरियंस शेयर किया है।

मोहसिन खान ने इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि उर्वशी रौतेला, रियल में एक गाने का एक सीन शूट करते हुए इमोशनल हो गई थीं। मोहसिन ने कहा, “गाने के लास्ट सीन में उर्वशी अचानक से भावुक हो गई थीं। उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। एक्ट्रेस ने बिना किसी ग्लिसरीन या आर्टिफीसियल आंसू के लास्ट सीन को बड़ी ही खूबसूरती से किया। अभिनेत्री अपने चरित्र के साथ इतनी उलझी हुई थी कि वह बैक स्टेज भी रो रही थीं।” मोहसिन खान उर्वशी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

दिशा पाटनी की लेटेस्ट फोटो पर आया टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का कॉमेंट

मोहसिन खान के इस बयान पर उर्वशी ने अपना रिएक्शन दिया है। वह कहती हैं, कि मैं वास्तव में इसे महसूस कर सकती थी (सीन )। सब इमोशन मुझे वास्तव में फील हो रहे थे। यह गीत इतना सुंदर था कि इसने मेरे कैरेक्टर को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करने की पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया था।

Exit mobile version