Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छेड़छाड़ के आरोपी ने पीड़िता के पिता का किया कत्ल, आरोपियों पर लगेगा NSA, योगी ने दिये निर्देश

hathras murder

hathras murder

उत्तर प्रदेश का हाथरस जिले के नौजरपुर गांव में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने एक पिता को गोलियां से भून डाला। इस मामले पर मृतक की बेटी ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है जिसपर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मर्डर केस में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

पुलिस एनकाउंटर में सीरियल रेपिस्ट को लगी गोली, गिरफ्तार

दरअसल किसान अमरीष शर्मा (52 वर्ष) ने 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी 15 दिन जेल में रहा था, तब से वह रंजिश मानता चला आ रहा है। गौरव मामले में फैसला करने का दबाव बना रहा था। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे अमरीष अपने खेतों पर आलू की खुदाई करा रहे थे। उसी दौरान उनकी पत्नी और बेटी खाना देने के लिए खेतों पर आ गईं। इसी दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ एक सफेद रंग की गाड़ी में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के दौरान एक आरोपी को भी गोली लग गई जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश घायल आरोपी को गाड़ी में डालकर वहां से भाग निकले। वहीं, आनन-फानन में परिजन अमरीष को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वकील साहब ने बर्थडे विश करने के लिए किया मेल, महिला जज ने भिजवाया जेल

अमरीष की बेटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज जिसमें गौरव, रोहतास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य को नामजद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version