लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने किशोरी से छेडख़ानी करने के आरोप में एक शोहदे को गिरफ्तार किया है। किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी थी। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरूवार दोपहर इलाके में रहने वाली किशोरी खेत में काम कर रहे अपने पिता के लिए खाना लेकर गई थी। जहां से लौटते समय गांव के ही शोहदे ने उसके साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी को पीट दिया था। किशोरी के आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग जुटने लगे थे। यह देख आरोपित भाग निकला था।
ट्रक को बचाने में अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर चढ़ी, गाड़ी चालक छात्र की मौत
पीडि़त किशोरी के पिता ने ग्राम कुड़ौली मोहनलालगंज निवासी लालबहादुर यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ग्राम हरीखेड़ा टण्डन फार्म के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।
कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। फार्म हाउस के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।