आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर भाई-भाई का दुश्मन बन गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई।
सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि नगला खुशहाली में सूचना मिली कि भाई ने भाई की पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ की। मृतक व गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि 15 वर्षीय शिवम और उसके भाई पवन में पैसे को लेकर विवाद हुआ।
श्वेता और अभिनव की लड़ाई के बीच आए उनके पहले पति राजा चौधरी
जिसको लेकर बड़े भाई पवन ने नाबालिग शिवम को बेरहमी से पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक किशोर के सिर व गर्दन पर चोटों के निशान मिले हैं।
वारदात के बाद से आरोपी फरार है। घटना को लेकर थाने पर अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।