Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसा मोदीजी का होगा और खर्च किसान करेगा : नड्डा

J P Nadda

J P Nadda

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने रविवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र में बहुत बडा काम हो रहा है और इसमें एक लाख करोड रूपये खर्च होने वाला है।

यहां बूथ समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए नडडा ने कहा, कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड रूपये खर्च होने वाला है और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा कोई कृषि अधिकारी नहीं बल्कि फामर्स प्रोडूयसर्स आर्गेनाइजेशनें खर्च करेंगी।

इस संबंध में उन्होंने पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और किसान मोर्चा के अध्यक्ष से कहा कि फार्मर्स प्रोडयूसर्स आर्गेनाइजेशनें हमारी पार्टी के सहयोग से बननी चाहिए और हमारा किसान तय करे कि क्या योजना होनी चाहिए। उन्होंने कहा,  पैसा मोदीजी का होगा और खर्च किसान करेगा।

पीजीआई मेडिकल व सर्जिकल शॉप एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसाइयों का प्रदर्शन

नडडा ने किसानों से कहा,   इस पैसे से आप गांव में सडक बना सकते हैं, मंडी में बदलाव कर सकते हैं, प्रशीतित भंडार बना सकते हैं, अनाज का भंडार बना सकते हैं, मूल्यवर्धन करने के लिए कोई फैक्ट्री या अन्य कोई सुविधा विकसित कर सकते हैं या कृत्रिम मेधा विकसित कर सकते हैं।

उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए नडडा ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा गुपकर गैंग  भ्रष्टाचार के मामलों के खुलने के बाद बना है लेकिन मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि मोदी जी के राज में एक भी गुनाहगार नहीं बचेगा।

कोरोना प्रबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए नडडा ने कहा कि जहां अमेरिका, फ्रांस और इटली जैसे ताकतवर देश महामारी के प्रबंधन में विफल हो गए वहीं मोदी ने समय रहते लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लेकरर 130 करोड़ लोगों के जीवन को बचा लिया।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कुप्रंबधन के परिणामस्वरूप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता गंवानी पडी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 को लेकर देश में बडा काम हुआ जहां टेस्टिंग लैब से लेकर डेडिकेटेड अस्पताल तक भारी बढोत्तरी हुई।

नडडा ने कहा कि राजनीति एक मिशन की तरह होनी चाहिए जिसमें पार्टियों को देश में परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण का काम करना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने भाजपा को देश का सबसे बडा उपकरण बताया।

Exit mobile version