Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनलाभ के लिए घर में इस जगह लगाए क्रिस्टल बॉल

क्रिस्टल बॉल

क्रिस्टल बॉल

फेंगशुई आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इसके कुछ सरल से लेकिन असरकारक उपायों के बारे में बताए गए है जिन्हे आप अपना सकते हैं।
इन उपायो को करने से जीवन में हमेशा धन बरसात होती रहेगी और इसके साथ ही इन लोगो के जीवन से सभी परेशानियो का अंत होगा साथ ही किस्मत का सितारा भी बुलंद होगा व इनका साथ देगा।
ऐसे में आज हम आपको फेंगशुई के अंतर्गत आने वाले क्रिस्टल बॉल्स के सकारात्मक परिणाम के बारे में बता रहें हैं। जी दरअसल फेंगशुई में माना जाता है कि घर में क्रिस्टल बॉल लगाने से घर से नकारात्मक उर्जा का अंत होता है और इसी के साथ ही इसके कारण घर की आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

कहा जाता है क्रिस्टल बॉल को घर में हमेशा लिविंग रूम के दक्षिण पश्चिम दिशा में रखा जाता है और इसको घर में यहां पर इस लिए रखा जाता है कि क्योंकि ये रूम सभी के मेलजोल का रूम होता है यहां पर दिन के किसी न किसी समय परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं।

आप सभी को बता दें कि इसके साथ ही लिविंग रूम समाज में लोकप्रियता बढाने का काम भी करता है और इस वजह से इसे यहां पर लगाने से पूरा लाभ मिलता है। वहीं ऐसा भी कहा जाता है इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाईज घुमाना चाहिए।

कहा जाता है जीवन में रोमांस की कमी हो तो क्रिस्टल बॉल के पिंक व पर्पल रंग को अपने बैडरूम में लगाएं जिससे रिश्ते में प्यार बढ़ने लगता है व रिश्ते में मजबूती आती है। वहीं जीवन में रचनात्मक क्षमता चाहते हैं तो घर में सफेद रंग का क्रिस्टल लगा सकते हैं।

Exit mobile version