मथुरा। भिक्षुकों की हत्या करने वाला शातिर बदमाश को वृंदावन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित स्वयं भी भिक्षुक है, वह हत्या के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देता है, इसी आरोपित के द्वारा पिछले दिनों एक भिक्षुक की हत्या तथा दो भिक्षुकों को घायल कर दिया था।
रविवार पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गत 16-17 फरवरी को वृंदावन हरीनिकुंज चौराहा गिरिराज अतिथि भवन बेसमेंट की मार्केट में एक अज्ञात भिक्षुक का शव मिला था, चेहरे व सिर पर गंभीर चोटे थी, इसी प्रकार से 18 फरवरी को दो व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में वृंदावन परिक्रमा मार्ग में मिले थे, इन लोगों के चेहरे पर भी वैसे ही चोट के निशान थे।
पुलिस ने दोनों का उपचार कराते हुए जांच टीम को निर्देश दिए। उसके बाद 19 फरवरी को परशुराम पार्क बांकेबिहारी कॉलौनी में एक दिव्यांग व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में मिला उसी तरह चोट के निशान मिले। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जांच टीम गठित करते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटैज अन्य सूत्रों से भिखारी अभयगिरी पुत्र बलवीर सिंह 45 वर्षीय खानाबदोश है, जो वर्तमान में सीताराम की बगीची कालीदह पर रहता है। उसे पुलिस ने रविवार को जुगलघाट वृंदावन से पकड़ लिया।
कूटरचित दस्तावेजों से लाखों का लोन लेने वाले दम्पति गिरफ्तार, भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन करने वाले लोगों के साथ हो रही घटना परेशानी पैदा कर रही थी, वृंदावन पुलिस ने घटनास्थलों को केन्द्रित कर आने जाने वाले सभी रास्तों पर सीसी टीवी कैमरे चैक कर इस घटना का खुलासा किया है। हत्या अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वृंदावन अनुज कुमार, क्राइम निरीक्षक जगदीश प्रसाद, राजवीर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, ललित कुमार, राघवेन्द्र सिंह व अन्य शामिल है।