नई दिल्ली। अक्सर बच्चों से जैसे दूध पीने की बात की जाती है। तो बच्चे तुरंत नाक भौं सिकोड़ लेते हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमें कुछ बच्चे दूध पीने को लेकर इतने उत्सुक हैं। वह बोतल में दूध बनने तक का इंतजार करने को तैयार नहीं है।
गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी बंदर के बच्चे हैं। आप लोग भी सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर खुशी आ जाएगी।
रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि: पीएम को देख रो पड़े चिराग, ढाढस बंधाते दिखे मोदी,देखें VIDEO
इस वीडियो केा आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है । इस वीडियो में एक महिला के पास कई छोटे छोटे बंदर के बच्चे बैठे हैं। महिला सभी बंदर के बच्चों के लिए बोतल में दूध बना रही है। दूध बनता देख एक बंदर खुशी के मारे उछलने लगता है और एक बंदर महिला के बगल में बैठकर बोतल में दूध डाले जाने का इंतजार करता रहता है। इसके बाद जैसे ही महिला दूध की बोतल तैयार करती है तीनों बंदर के बच्चे उस पर टूट पकड़ते हैं।
A monkey orphanage to put a smile in your face😌
Shared. pic.twitter.com/J5IOXNPkNl— Susanta Nanda (@susantananda3) October 9, 2020
बंदर के बच्चों का ये वीडियो शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा है। एक बंदर अनाथालय में, ये वीडियो आपके चेहरे पर खुशी लाने के लिए शेयर किया गया है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये वास्तविक खुशी है। एक अन्य यूजर ने लिखा बच्चे इंसान के हों या जानवरों के बहुत प्यारे लगते हैं और उनका खेल और स्नेह दिखाने के तरीका मनमोहक होता है।