Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदर पुलिसकर्मी के कंधे पर बैठ निकाल रहा सिर से जुएं, वीडियो हुआ वायरल

monkey sits on up police officer shoulder

बंदर पुलिसकर्मी के कंधे पर बैठ

लाइफ़स्टाइल डेस्क। इंटरनेट की दुनिया में कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल हो जाते हैं, जो सोशल मीडिया में पसंद और नापसंद किए जाते हैं। ट्विटर पर इन दिनों 53 मिनट का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर एक पुलिसकर्मी के कंधे पर बैठा हुआ है और उसके सिर से जुएं निकाल रहा है। वहीं, वह पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त दिख रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक पुलिस स्टेशन का है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कुछ फाइलों को खंगाल रहा है और बंदर से कहता है कि अब उतरो, जाना है उसे, चलो उतरो भाई, उतरो भाइया, उतरो। इस वीडियो को अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पीलीभीत के इन इन्स्पेक्टर साहब का अनुभव ये बताता है कि यदि आप काम करने में व्यवधान नहीं चाहते हैं तो रीठा, शिकाकाई या अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें।

इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी उस बंदर को इन्स्पेक्टर के कंधे से उतारने के तरकीबों के बारे में बातें करते हैं। उनमें से एक पुलिकर्मी कहता है कि बंदर को केले दिखा दो, वह वहां से हट जाएगा। दूसरा पुलिसकर्मी कहता है कि यह सारे बाल साफ कर देगा।

एक ट्विटर यूजर एन आर कदम ने लिखा है कि सकारात्मक पक्ष भी देखिये सर। सिर पर मुसीबत होने पर भी काम में तल्लीन हैं। वरना आजकल तो नेताओं, बाबाओं की मसाज वाले वीडियो ज़्यादा आ रहे हैं।

Exit mobile version