Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदर ने चुराया शख्स का चश्मा, ‘घूस’ लेने के बाद किया वापस- विडियो

आपने सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई मजेदार वीडियोज देखे होंगे। किसी में कोई जानवर मस्ती करता नजर आता है तो किसी में उनकी क्यूट सी हरकतें सबका दिल जीत लेती हैं।

कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं जिसमें जानवर इंसानों के साथ मस्ती करते, या उन्हें परेशान करते दिख जाते हैं। हाल के दिनों में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर ‘घूस’ लेता दिख रहा है। ये वीडियो देखकर आपको ‘एक हाथ दे, एक हाथ ले!’ वाली कहावत याद आ जाएगी।

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीटर पर ट्वीट किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में एक बंदर पिंजड़े के ऊपर बैठा है और उसके हाथ में एक शख्स का चश्मा दिख रहा है। दरअसल, बंदर ने एक शख्स का चश्मा चुरा लिया और सीधे पिंजड़े के ऊपर चढ़ गया। काफी कोशिशों के बाद जब शख्स अपना चश्मा नहीं हासिल कर पाया तो उसे बंदर को ‘घूस’ देनी पड़ी। उसने बंदर को घूस के तौर पर फ्रूटी का एक डिब्बा दिया और जैसे ही बंदर ने उसे देखा, वैसे ही उसने चश्मा शख्स के पास फेंक दिया। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो के साथ रुपिन शर्मा ने लिखा- “स्मार्ट, एक हाथ दो, एक हाथ लो!”

Video

वीडियो पर कई लोग ये कह रहे हैं कि बंदर भी वक्त के साथ इंसानों की तरह चालाक होते जा रहे हैं। उन्हें समझ आता है कि क्या चीज उनके काम की है और क्या नहीं। वीडियो पर आईएफएस अधिकारी अब्दुल कयूम ने कमेंट में एक अन्य वीडियो पोस्ट कर लोगों को जागरूक किया है।

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो पिछले साल का है। वीडियो में एक महिला अपनी कार के पास कई बंदरों को बुलाकर उन्हें खाना दे रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बंदरों को पिज्जा और बर्गर खिला रही है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि हमें बंदरों को ऐसी चीजें नहीं खिलानी चाहिए जिससे कि उनकी फूड हैबिट्स बदल जाएं और उन्हें ये सब नुकसान करे।

Exit mobile version