Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानसून की एंट्री, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

rain

rain

देश में मानसून की एंट्री के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी जोरदार बारिश से लोगों को न सिर्फ गर्मी और उमस से राहत मिली है बल्कि मौसम सुहाना हो गया है।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले 2 घंटों के दौरान एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा), हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

यही नहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्‍ली के कई इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, लाल किला, आईटीओ, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली कैंट, लोदी रोड, सफदरजंग, आरके पुरम, छतरपुर सहित दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

मानसून सत्र से पहले हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार

बहरहाल, इस बार दिल्‍ली में करीब 15 दिन की देरी से मौसम की एंट्री के बाद अच्‍छी बारिश हो रही है। जबकि पिछले दो दिनों में धौलाकुआं, पालम, प्रगति मैदान, तिमारपुर, वजीराबाद, प्रहलादपुर के अलावा नोएडा और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से न सिर्फ ट्रैफिक जाम की समस्‍या बढ़ी बल्कि जलजमाव ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।

यही नहीं, दिल्‍ली में बारिश का दौर बुधवार यानी 21 जुलाई को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पहले से ही सोमवार (19 जुलाई) से बुधवार तक के लिए ‘यलो’ अलर्ट जारी किया हुआ है। यही नहीं, बारिश के कारण दिल्‍ली एनसीआर के तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है।

Exit mobile version