Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा के 19 सांसद सस्पेंड

Monsoon Session

Monsoon Session

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र (Monsoon session) में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे के चलते राज्यसभा (Rajyasabha) के 19 सांसदों को सदन से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि ये राज्यसभा (Rajyasabha) सांसद सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए एक हफ्ते के लिए निलंबित किए गए हैं।

संसद में विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सरकार का आरोप है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है। जबकि विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है।

राहुल गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में, बोले- सरकार बोलने नहीं दे रही है

ये सांसद हुए निलंबित

राज्यसभा में हंगामे को लेकर विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उपसभापति ने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया। इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी। शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं।

Exit mobile version