उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को दिवंगत छह सदस्यों को श्रद्धाजंलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी।
सदन ने वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का शिकार होकर काल कवलित हुये कोरोना वारियर्स, चिकित्सक, अध्यापक और अन्य लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सदन ने इसी साल काल कवलित हुये एक राज्यमंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधायकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, अपना दल की लीना तिवारी और सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये अपने विचार सदन में रखे। बाद में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
मानसून सत्र में सीएम योगी बोले- ‘अब्बाजान’ शब्द कब से असंसदीय हो गया?
मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं खाद्य नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप का पिछली 18 मई को निधन हो गया था जबकि औरैया के विधायक रमेश चन्द्र दिवाकर 23 अप्रैल,लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव 23 अप्रैल, बरेली में नवाबगंज के विधायक केसर सिंह 28 अप्रैल, रायबरेली में सलोन के विधायक दल बहादुर कोरी सात मई और कासगंज में अमरापुर के विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह का निधन 31 मई को हो गया था।
बुधवार को सदन के पहले सत्र में प्रश्नकाल के बाद 1220 बजे चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।