Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानसून सत्र: राज्यसभा से नदारद थे बीजेपी के सांसद, पीएम मोदी ने मांगी लिस्ट

monsoon session

monsoon session

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और सोमवार को राज्यसभा में एक मौका ऐसा आया जब विपक्ष ने एक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की। विपक्ष की इस मांग पर वोटिंग कराई गई। इस वोटिंग के दौरान कुछ बीजेपी सांसद मौजूद नहीं थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे सदस्यों की लिस्ट मांगी है।

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मौदी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने बैठक में उन बीजेपी सांसदों की लिस्ट मांगी जो राज्यसभा में उपस्थित नहीं थे।

कपिल सिब्बल ने दी विपक्ष को सियासी दावत, कई दिग्गज नेता हुए शामिल

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 पेश किया था। विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा था। इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था। विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में वोटिंग कराई गई।

बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के पक्ष में 44 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 79 वोट पड़े। इस तरह विपक्ष की मांग रद्द हो गई और ये बिल कुछ देर बाद ही पारित हो गया। लेकिन इस वोटिंग के दौरान बीजेपी के कुछ सांसद मौजूद नहीं रहे। ऐसे सांसदों की ही पीएम मोदी ने लिस्ट मांगी है।

Exit mobile version