Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक

संसद का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र

नयी दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक आहूत किया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मानसून सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को 14 सितंबर से आहूत किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार संसद का यह सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा।

संसद का मानसून सत्र सामान्यत: जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है जो तीन हफ्ते तक चलता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस महाहारी के देखते हुए इसकी अवधि कम कर दी गयी है।

शर्मिष्ठा ने कविता ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, कहा – आपकी बेटी होना मेरा सौभाग्य

अठारह दिवसीय मानसून सत्र के दौरान कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित सभी ऐहतियाती उपायों को सख्ती से लागू किया जायेगा। सदन की कार्यवाही के दौरान सांसदों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसका पालन कराने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे। लोकसभा और राज्य सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी संक्रमण से बचाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

संसद परिसर में भीड़ न होने देने के लिए आगंतुकों और मीडिया कर्मियों को केन्द्रीय हॉल और अन्य जगहों पर जाने से मनाही होगी। संवाददाता अपने कार्यों के लिए सिर्फ प्रेस गैलरी तक ही आ- जा सकेंगे।

Exit mobile version