बुधवार संसद के मानसून सत्र का अंतिम दिन बन गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला था किंतु, तय अवधि से दो दिन पहले ही लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अध्यक्ष बिरला ने लोकसभा में हंगामे और व्यवधान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मानसून सत्र में अपेक्षाओं के अनुरूप कार्यवाही नहीं रही। इस सत्र में संविधान (127वां संशोधन) विधेयक,2021 सहित कुल 20 विधेयक जरूर पारित किए गए, लेकिन सदन की कार्यवाही में निरंतर व्यवधान के कारण महज 22 प्रतिशत ही कामकाज हो सका।
मुख्य सचिव पिटाई मामला: CM केजरीवाल समेत 11 आप विधायक को क्लीन चिट
लोकसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान कामकाज का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही में महज 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। सदस्यों ने नियम 377 के अधीन 331 मामले उठाए।