Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य में मेहरबान हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

weather

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश, तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में बारिश का ये सिलसिला अगले तीन तक जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज यानी 29 जुलाई को यूपी के अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, शाहजहांपुर और बहराइच के आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 30 जुलाई को आगरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, प्रतापगढ़, हमीरपुर, जालौन, इटावा, फिरोजाबाद, औरैय्या और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि इस दौरान यूपी के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, मथुरा, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।

चार धाम यात्रा पर 18 अगस्त तक लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई को यूपी के प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि इस दिन सोनभद्र और चंदौली के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कई अधिकांश इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई है। इस दौरान सबसे अधिक 24 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ के कुण्डा में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा इटावा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, कानपुर नगर, लखनऊ , बहराइच, सीतापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बाराबंकी, सोनभद्र, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़ और फतेहगढ़ में भी जमकर बारिश हुई है। यही नहीं, लगातार बारिश की वजह से यूपी में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Exit mobile version