नई दिल्ली। देशभर में मौसम को लेकर किसी का इंतजार सबसे ज्यादा होता है तो वह है मॉनसून (Monsoon) की बारिश। इस बार मॉनसून ने देशभर को काफी इंतजार करवाया है। पहले तो केरल में 1 हफ्ते से ज्यादा देरी से पहुंचा और उसके बाद साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से मॉनसून की बढ़त में जरूरत से ज्यादा ही विघ्न पड़ गया।
इस बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न सिर्फ बारिश काफी कम हुई बल्कि भयंकर हीटवेव भी देखने को मिली। लेकिन अब मॉनसून ने अपनी सुपर फास्ट स्पीड पकड़ ली है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में देश के तमाम इलाकों में मॉनसून (Monsoon) की अच्छी खासी एक्टिविटी देखी जाएगी।
MJO ने बढ़ाई मॉनसून (Monsoon) की स्पीड
मॉनसून में बाधक सिर्फ चक्रवात ही नहीं रहा बल्कि उसके साथ-साथ मौसम की एक परिस्थिति एल नीनो ने भी मॉनसून के खराब होने की चिंता बढ़ा दी। आमतौर पर जिस साल में एल नीनो का प्रभाव देखा जाता है, उस साल देश में सूखा पड़ता है और साल 2023 एल नीनो के प्रभाव वाला साल है। लेकिन राहत की बात यह है कि एल नीनो को न्यूट्रल करने के लिए एक एक दूसरी परिस्थिति दिखाई दे रही है, जिसको एमजो (MJO) कहा जाता है। जहां पश्चिमी तट पर एल नीनो और चक्रवात की वजह से मॉनसून की परिस्थितियां प्रतिकूल रही, वहीं पूरब की तरफ से एक कम दबाव का क्षेत्र और नए फैक्टर MJO ने मॉनसून को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।
समय से पहले दिल्ली में दस्तक देगा मॉनसून (Monsoon)!
नई परिस्थितियों की वजह से पूर्वी और मध्य भारत में तो मॉनसून की गतिविधियां काफी तेज हो ही जाएंगी, साथ ही साथ इसकी वजह से मॉनसून की बारिश दिल्ली समेत उत्तर भारत तक भी पहुंच जाएगी। देश के पूर्वी हिस्से से चलने वाला यह नया सिस्टम पश्चिम तक पहुंचेगा और मुंबई समेत गुजरात में भी मॉनसून (Monsoon) को एक्टिव कर देगा।
CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
उम्मीद यह जताई जा रही है कि नए सिस्टम की वजह से दिल्ली में अगले हफ्ते के शुरुआत में ही मॉनसून दस्तक दे देगा और जून खत्म होते-होते लगभग पूरे भारत में मॉनसून पहुंच जाएगा। बता दें कि दिल्ली में सामान्यतौर पर 30 जून को मॉनसून दस्तक देता है।