Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानसून का रौद्र रूप: धर्मशाला में फटा बादल, खिलौनों की तरह बही कारें

cloud burst in himachal

cloud burst in himachal

हिमाचल के धर्मशाला में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिला है। पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते एक छोटे स नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। इस नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए।

इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊफान आने के कारण सहमे हुए हैं। भागसू में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर, बादल फटने से मची तबाही

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।

बता दें कि हिमाचल में आए दिन बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी बादल फटा था। इससे वहां मूसलाधार बारिश हुई. बारिश और बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़कों के साथ ही कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी।

Exit mobile version