Moods कंडोम बनाने वाली कंपनी HLL लाइफकेयर लिमिटेड अब प्राइवेट हाथों में जाएगी। दरअसल, HLL लाइफकेयर लिमिटेड में केंद्र सरकार अपनी समूची हिस्सेदारी बेच रही है।
इसके लिए सरकार ने रुचि की वैश्विक अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है। सरकार की निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर ईओआई अपलोड की जा चुकी है।
HLL लाइफकेयर लिमिटेड में सरकार की पूर्ण हिस्सेदारी रही है लेकिन अब रणनीतिक विनिवेश के तहत ये कंपनी निजी हाथों में चली जाएगी। आपको बता दें कि ये कंपनी 1 मार्च 1966 को Hindustan Latex Limited के नाम से अस्तित्व में आई थी।
कंपनी का पहला प्लांट 1967 में केरल में स्थापित किया गया था। वहीं, 5 अप्रैल 1969 को कंपनी ने जापान की कंपनी Okamoto इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया था। साल 2009 में Hindustan Latex Limited का नाम बदल कर HLL लाइफकेयर लिमिटेड रखा गया।
जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट और प्रोफाइल फोटो हुईं डिलीट
चालू वित्त वर्ष के अब चार माह से भी कम का समय बचा है। इस दौरान सरकार विनिवेश को लेकर आक्रामक रवैया अपनाने के मूड में नजर आ रही है। दरअसल, सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।
ऐसा माना जा रहा है कि जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के जरिए सरकार एकमुश्त 1 लाख करोड़ रुपए तक जुटा सकती है। इसके अलावा सरकार बीपीसीएल, आईडीबीआई बैंक, प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) में भी हिस्सेदारी बेचने वाली है।